मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Monday, October 18, 2010

लॉस एंजेलिस{अमेरिका } में डांडिया रास -------------अनुष्का

महादुर्गा नवमी के दिन सुबह सवेरे मैंने मम्मी-पापा और चाचू  के साथ कुलदेवी का पूजन किया अर्चना के बाद प्रसाद लेकर शाम को हम सब मंदिर गए और फिर पहुचे..... एनेहेम कन्वेंशन सेंटर, लॉस एंजेलिस. जहाँ पर यहाँ स्थित भारत वासियों ने मिलकर डांडिया नाईट का आयोजन किया था. जब मम्मी ने मुझे कहा की हम गरबा खेलने जारहे है, तो मैं अपना लहंगा याद करके बहुत रोई ...क्योकि वो न्यू जर्सी में रखा है . हम लोग तो यहाँ बस २ महीनो के लिए आए थे सोचा ही नहीं था कि नवरात्री, दीपावली सब यही पर मनाना पड़ सकता है .....फिर मम्मी ने बहला फुसला कर मुझे यह ड्रेस पहना कर रेडी किया ....
वैसे यह भी ठीक ही लग रही है :)
तो फिर चले डांडिया खेलने ....


पहले मंदिर में माँ की वंदना 


पूजन 
एनेहेम कन्वेंशन सेंटर, लॉस एंजेलिस
इस भीड़ भाड़ में बहुत से अमेरिकन लोग भी है जो बिलकुल भारतियों की तरह सजे धजे है
अरे चाचू , चलो न .....मुझे भी डांडिया खेलना है !

पापा के साथ बहुत मज़े आरहे है डांडिया में 
एक राउंड मम्मी के साथ भी


अचको मचको का करू राम ....
सनेड़ो सनेड़ो....
ओह ! रात के २ बज गए तो ख़त्म ........पर मुझे तो और करना है :(
डांडिया के साथ साथ कन्वेंशन सेंटर में बहुत ही लज़ीज़ हिन्दुस्तानी खाने के स्टाल भी लगे थे ...छोले भटूरे, पाँव भाजी, समोसे, कचोरी, पानी पूड़ी और पापड़ी चाट भी . मैंने छोले भटूरे बहुत मज़े से खाए और समोसे भी ....वहाँ गरबा खेलने के लिए सिर्फ भारतीय लोग ही नहीं थे बल्कि बहुत लोग अपने ग्रुप में अपने अमेरिकन दोस्तों को भी लेकर आए थे . वे लोग भी हम लोगो कि ही तरह सजे धजे थे और बहुत आनन्द लेकर गरबा कर रहे थे . कुछ घंटों के लिए ही सही लेकिन वहाँ जाकर हम यह बिलकुल भूल गाए थे कि हम यहाँ अपने देश अपने लोगों से दूर सात समन्दर पार है .......वहाँ तो सब अपने थे बस जाकर खड़े होने की देर और हर कोई प्रसन्न मन से हमारे साथ थिरकने लगता यही सही अर्थों में अपनापन, प्यार और एकता है .
आप भी अपनी आँखों से देखिये इस वीडियों में..... लॉस एंजेलिस में नवरात्री में हुई रास गरबे की धूम और अंत में मैंने भी मम्मी पापा के साथ कितना डांडिया किया और भरपूर आनन्द लिया ....


18 comments:

SACCHAI said...

" behad khubsurat tasvire hai anuskha ki ..choti si gudiya ko dher sari SUBH AASHISH ..dress bhi jachata hai gudiya ko .."

" ek binti aapse " SANIDO " Ki jahah " sanedo " kar de plz .

aapki post behad pasand aayi


----- eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

Udan Tashtari said...

अरे वाह!! बहुत मस्ती चली यह तो डांडिया में..बहुत बढ़िया.

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

अनुष्का, बहुत अच्छी लग रही हो...
(नई बात क्या, हर ड्रेस में परी जैसी लगती हो) डांडिया में खूब आनंद आया न...
यही तो है हमारी भारतीय संस्कृति...
जब यहां आओगी, तो और अच्छा लगेगा.
बहुत बहुत शुभकामनाएं...और शुभाशीष.

रानीविशाल said...

@पटेल अंकल सनेड़ो सनेड़ो बताने के लिए थेंक यू.... :)

बाल भवन जबलपुर said...

मज़ा आ गया जी

M VERMA said...

परी जैसी अनुष्का ...
वाह ! बहुत अच्छा लगा

Coral said...

बहुत प्यारी लग रही हो बिटिया ..आप को हमारा आशीष !

Sunil Kumar said...

अच्छी लग रही है अनुष्का खूब मस्ती हो रही है

Arvind Mishra said...

क्या कहने वाह !

माधव( Madhav) said...

शानदार नजारा , वाह

Yashwant R. B. Mathur said...

Anushka...Bahut achha laga tumhare blog par aakar aur tumhe dandiya khelte dekhkar.

God Bless You!

Pankhuri Times said...

मुझे भी नच्चू (डांस)करना है अनुष्का दीदी के साथ...

Chaitanyaa Sharma said...

photo... video aur text.... poori event cover kar dali.... Anushka reporter ne.... mhjhe bhi maza aaya dekhkar.....

Chaitanyaa Sharma said...

aur han u r looking very sweet... abki baar lal dress wali pari...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत बहुत बधाई हो अनुष्का बिटिया को!
--
सभी चित्र बहुत बढ़िया है!
--
बहुत सुन्दर पोस्ट है!

ताऊ रामपुरिया said...

सारी रिपोर्ट पढकर लगता ही नही कि ये यू एस से रिपोर्टिंग चल रही है. तस्विरें बहुत ही सुंदर हैं, बहुत प्यार अनुष्का.

रामराम.

kedar joshi said...

wow anushka,pahali bar me hi itna accha dndiya kar liya...keep it up...bahoot sunder lag rahi ho...mammi papa ko bhi dandiya karva diya...creditable...lekin chachu kahan hai? pardesh me bhi itna accha arrangement hai,vishvash nahi hota...dekh kar aanand aa gaya,kash ham bhi tum logo ke sath dandiya khelte...ambe maa tum sabko khush rakhe evam khub tarakki de.

संजय भास्‍कर said...

तस्विरें बहुत ही सुंदर हैं,