मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Wednesday, September 21, 2011

आज बहुत दिनों बल्कि महीनो के बाद आपने ही ब्लॉग पर आना हुआ .....हम लोग केलिफोर्निया से यहाँ न्यू जर्सी आए उसके बाद कई बातें ऐसी रही की नियमितता बन ही नहीं पाई . हमारी शिफ्टिंग, ममा की तबियत, मेरा समर केम्प, पापा का नया प्रोजेक्ट बहुत सी बातें है . वैसे भी ममा समर में ब्लॉग से दूर हो जाती है शायद प्रकृति के करीब जा वो सब से दूर हो जाती है . इस बिच मैंने काफी नए दोस्त भी बनाए और नै नै ड्राईंग्स भी और नई जगहों

Thursday, May 12, 2011

फिर जहाँ थे वहीं चले ....!!

इस बार जन्मदिन की धूम बहुत दिन चली . ममा पापा और सभी चाहने वालों ने मिलकर बर्थडे वीक सेलिब्रेट किया . ४थे जन्मदिन पर ४-४ केक काटे गए . डीज़नी लेंड में मिकी और मिनी के साथ .....

फिर स्कूल में सारे फ्रेंड्स और टीचर्स के साथ...

फिर मुझे बहुत बहुत प्यार करने वाली रम्या आंटी, दीप्ती आंटी और मेरे बेस्ट फ्रेंड नीक ने मिलकर सरप्राईज़ अरेंज किया मेरे लिए ...
 
जो की दिल को छू लेने वाले पल थे मेरे और ममा के लिए और सप्ताहांत में हमारे यहाँ रखी गई बर्थ डे पार्टी ....

  
सब कुछ बहुत मज़े से चल रहा था कि पता चला....... पापा अपनी कंपनी के क्लाइंट के जिस प्रोजेक्ट पर यहाँ एल . ए. में आए है,  वो अब ख़त्म हो रहा है . हम लोग तो यहाँ बस २ महीनो के लिए आए थे लेकिन लगभग पूरा एक साल होने को है इस जगह पर , अब मेरा मन भी पूरी तरह लग गया है यहाँ हालांकि न्यू जर्सी में फिर से पुराने साथियों के पास जाने की ख़ुशी भी है लेकिन यहाँ का मेरा स्कूल, मेरी डांस क्लास, मेरी टीचर्स और मेरे सारे फ्रेंड्स बहुत बहुत याद आने वाले है मुझे .....हम लोगो के फ्लाईट टिकिट्स भी हो गए है १७ मई को हमारी एल. ए . से एन . जे . के लिए रवानगी होगी . काफी कुछ बदलाव आने वाले है अगले दिनों में मेरे लिए ....जिनसे मैं कैसे डील करुँगी ममा तो आजकल यही सोचती रहती है !!

Friday, April 29, 2011

आचार्य संजीव 'सलिल 'नानाजी से मिला प्यार भरा आशीष

मेरे ४थे जन्मदिन के उपलक्ष पर आचार्य सलिल नानाजी से भी प्यार भरा आशीर्वाद प्राप्त हुआ . नानाजी का यह उपहारमयी आशीष मेरे इस जन्मदिन की बहुत ही सुन्दर स्मृति बन कर रहेगा . इसे आज आप सभी से भी साँझा कर रही हूँ .....नानाजी आपका प्यार अमूल्य है . बहुत बहुत आभार  !!

जियो अनुष्का साल हजारों...
 
पैर धरा पर रखो जमाकर
आसमान पर नजर टिकाकर.. 
पंख हौसलों के संग लेकर-
मंजिल को छू लौटो फिर-फिर.
वंदन करलो अरे बहारों...
 
राजकुमारी रानी की तुम.
बहुत लाडली नानी की तुम..
नाक में दम भी कर देती हो-
नव मिसाल शैतानी की तुम..
अर्चन करलो दिव्य नज़ारों...
 
अपनी हिम्मत कभी न हारो.
नियति नटी को गढ़ो-सुधारो..
अपना तो सब साध रहे हैं-
तुम औरों के काम सुधारो..
शीश चढ़ो, धन्य हो हारों...
 
 आचार्य संजीव 'सलिल'
 
******************


Monday, April 25, 2011

मेरा जन्मदिन 26th अप्रेल {Its My Birth Day }

आज 26th अप्रेल मेरा बर्थ डे है ....... आज मैं पुरे ४ साल की हो गई हूँ  !!

"देखा मैं न कहती थी मैं बड़ी हो गई हूँ"  :)
 
ममा का कहना है आज ही के दिन मैंने उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी पदवी से नवाज़ा था इसलिए ये उनके जीवन का सबसे खुबसूरत दिन है और मैं उनका अनमोल धन . आज ममा ने मुझे एक खास गिफ्ट दिया है जो मैं आप सभी से शेयर कर रही हूँ .......वैसे तो और भी कई सरप्राईजेज़ और गिफ्ट है मेरे लिए लेकिन, इस फोटो स्लाइड शो मैं ममा ने मेरी बहुत प्यारी प्यारी आदाओं को सजाया है और खास आज ही के दिन इसे लाइव किया गया है . इसका नाम है ..."परी हूँ मैं"
वो तो मैं हूँ ही :)
अभी तो आप सब ये देखिये जन्मदिन पर और क्या क्या खास किया सब बताउंगी .....



Wednesday, April 6, 2011

माय फेमिली -------मेरी ड्राइंग {My Family ----My Drawing}

मैंने बहुत अच्छे से माय फेमिली ड्रा की है आप देखिये
इसमे ममा पापा है . पापा के एक हाथ में बलून और एक हाथ में मेरे लिए टेडी है . निचे मैं हूँ और मेरे एक हाथ को चाचू ने पकड़ा है और दुसरे हाथ से मैंने अपने छोटे भाई (मामा का बेटा ) अर्युश को पकड़ा हुआ है . निचे एक तरफ माई डैडीजी (नाना नानी ) है और दूसरी और सबसे बड़े मामा, नितिन मामा है . अभी सबके नाम की स्पेलिंग्स नहीं आती है न मुझे इलिए इनिशियल ही लिखे है :)

Tuesday, March 29, 2011

पहला परफोर्मेंस पहली ट्रोफी.....कुछ झलकियाँ और वीडियो

जैसा कि पिछली पोस्ट्स में ज़िक्र चल रहा था २६ मार्च को होने वाले मेरे पहले डांस स्टेज परफोर्मेंस का सो निर्धारित दिन, स्थान और समय पर शिव शक्ति भरतनाट्यम डांस शो हुआ. इसमे प्रस्तुति देने वाले बहुत लोग थे बहुत बड़े भी और मेरी तरह भी . सबकी प्रस्तुति बहुत ही बेहतरीन रही, थिएटर पूरा भर गया था . मेरी प्रस्तुति को लेकर मामा थोडा नर्वस थी क्योकि मेरे साथी परफोरमर्स तो कम से कम ४-५ महीनो से प्रेक्टिस क्लास जारहे थे और मैंने तो बस ४ क्लास ही ली थी लेकिन मेरी गुरु दीपाली आंटी को मुझ पर पूरा भरोसा था आप सबके आशीर्वाद से मैं उस  विश्वास को कायम रख सकी ...बहुत अच्छा अनुभव रहा . ग्रीन रूम में जहाँ ४ घंटे मैं दुसरे परफोरमर्स के साथ थी बिना मामा पापा के सब लोगो ने मुझे बहुत प्यार किया और सबसे ज्यादा अच्छा मुझे तब लगा जब परफोर्मेंस के बाद दीपाली आंटी ने अपने हाथों से मुझे ट्रोफी भी दी ....बहुत अच्छा रहा सब कुछ :)

पहली प्रस्तुति

दूसरी प्रस्तुति ....हस्ता और श्लोका
 
गुरु दीपाली आंटी से ट्रोफी लेते हुए

पहली ट्रोफी :)
और ये है वीडियो जिसमे आप मेरे दोनों परफोर्मेंस और मुझे प्राईज़ लेते हुए देख सकते है  :




शो कि सारी तस्वीरें मेरे फेसबुक पेज पर उपलब्ध है    
http://www.facebook.com/album.php?id=148429008533704&aid=46351

Wednesday, March 16, 2011

शिव शक्ति नृत्य समारोह ब्रोशर तैयार -------आमंत्रण

जेम्स आर्मस्ट्रोंग थिएटर में २६ मार्च को होने वाले शिव शक्ति नृत्य समारोह के ब्रोशर (brausher )तैयार हो गए है . नृत्य क्षेत्र भरतनाट्यम डांस स्कूल की और से आयोजित होने वाला यह समारोह मेरे लिए बहुत ख़ास है क्योकि यह मेरा पहला स्टेज परफोर्मेंस होगा ....आप सब भी सादर आमंत्रित है . ज़रूर आइयेगा . 
वैसे मुझे यह पता है कि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ ही होगा जो मेरा उत्साह वर्धन करेगा .
ममा पापा को तो आजकल बहुत चिंता है क्योकि इन दिनों मुझे वाइरल हुआ है जिसके कारण प्रेक्टिस ठप्प है और कमजोरी भी आगई है .
मुझे यकीं है ईश्वर कृपा और आप सबके आशीर्वाद से तो मैं जल्द ही चुस्त होकर बहुत उत्साह के साथ इस समारोह में प्रस्तुति दूंगी .
अब आप देखिये ये तस्वीरे जहाँ मेरा नाम भी छपा है :)