मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Friday, April 29, 2011

आचार्य संजीव 'सलिल 'नानाजी से मिला प्यार भरा आशीष

मेरे ४थे जन्मदिन के उपलक्ष पर आचार्य सलिल नानाजी से भी प्यार भरा आशीर्वाद प्राप्त हुआ . नानाजी का यह उपहारमयी आशीष मेरे इस जन्मदिन की बहुत ही सुन्दर स्मृति बन कर रहेगा . इसे आज आप सभी से भी साँझा कर रही हूँ .....नानाजी आपका प्यार अमूल्य है . बहुत बहुत आभार  !!

जियो अनुष्का साल हजारों...
 
पैर धरा पर रखो जमाकर
आसमान पर नजर टिकाकर.. 
पंख हौसलों के संग लेकर-
मंजिल को छू लौटो फिर-फिर.
वंदन करलो अरे बहारों...
 
राजकुमारी रानी की तुम.
बहुत लाडली नानी की तुम..
नाक में दम भी कर देती हो-
नव मिसाल शैतानी की तुम..
अर्चन करलो दिव्य नज़ारों...
 
अपनी हिम्मत कभी न हारो.
नियति नटी को गढ़ो-सुधारो..
अपना तो सब साध रहे हैं-
तुम औरों के काम सुधारो..
शीश चढ़ो, धन्य हो हारों...
 
 आचार्य संजीव 'सलिल'
 
******************


Monday, April 25, 2011

मेरा जन्मदिन 26th अप्रेल {Its My Birth Day }

आज 26th अप्रेल मेरा बर्थ डे है ....... आज मैं पुरे ४ साल की हो गई हूँ  !!

"देखा मैं न कहती थी मैं बड़ी हो गई हूँ"  :)
 
ममा का कहना है आज ही के दिन मैंने उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी पदवी से नवाज़ा था इसलिए ये उनके जीवन का सबसे खुबसूरत दिन है और मैं उनका अनमोल धन . आज ममा ने मुझे एक खास गिफ्ट दिया है जो मैं आप सभी से शेयर कर रही हूँ .......वैसे तो और भी कई सरप्राईजेज़ और गिफ्ट है मेरे लिए लेकिन, इस फोटो स्लाइड शो मैं ममा ने मेरी बहुत प्यारी प्यारी आदाओं को सजाया है और खास आज ही के दिन इसे लाइव किया गया है . इसका नाम है ..."परी हूँ मैं"
वो तो मैं हूँ ही :)
अभी तो आप सब ये देखिये जन्मदिन पर और क्या क्या खास किया सब बताउंगी .....



Wednesday, April 6, 2011

माय फेमिली -------मेरी ड्राइंग {My Family ----My Drawing}

मैंने बहुत अच्छे से माय फेमिली ड्रा की है आप देखिये
इसमे ममा पापा है . पापा के एक हाथ में बलून और एक हाथ में मेरे लिए टेडी है . निचे मैं हूँ और मेरे एक हाथ को चाचू ने पकड़ा है और दुसरे हाथ से मैंने अपने छोटे भाई (मामा का बेटा ) अर्युश को पकड़ा हुआ है . निचे एक तरफ माई डैडीजी (नाना नानी ) है और दूसरी और सबसे बड़े मामा, नितिन मामा है . अभी सबके नाम की स्पेलिंग्स नहीं आती है न मुझे इलिए इनिशियल ही लिखे है :)