मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Friday, February 25, 2011

देखिये मेरा डांस ----ओ पिया , लेके डोली आ :)

आज आप सबको अपना पहला डांस वीडियो दिखा रही हूँ ....वैसे पहला डांस तो मैंने मंगलम गणेशं से शुरू किया था लेकिन यह पहला डांस है जो अच्छे से रिकार्ड किया गया . सब लोग कहते है बिना किसी डांस क्लास गए ही मैं अच्छा डांस कर लेती हूँ ....यह डांस देख कर ममा को सबकी ओर से बहुत प्रेशर आरहा है मुझे डांस स्कूल भेजने के लिए ताकि मैं और अच्छे से डांस करूँ ...अब आप देखें और बताएं आपको केसा लगा मेरा यह डांस ...



Wednesday, February 16, 2011

मुझे भी मिला वेलेनटाइन गिफ्ट

वेलेन टाइन डे पर स्कूल में तो टीचर ने हमें बहुत अच्छे अच्छे गाने सुनाए और सिखाए भी . मीस सिंडी बता रही थी कि वेलेन टाइन डे पर हम अपने बेस्ट फ्रेंड को हार्ट गिफ्ट देते है हग्स भी देते है :)
हम सभी बच्चों ने अपने अपने ममा पापा के लिए हेंगिंग हर्ट्स बनाए . मैंने भी ममा के लिए छोटा और पापा के लिए बड़ा पिंक हार्ट बनाया .....पिंक इसलिए क्योकि यह मेरा मन पसंद रंग है . अब मुझे ममा पापा ने जो गिफ्ट दिया वो मैं आपको बताती हूँ ....

पापा ने गिफ्ट में दिया एक प्यारा सा पिंक टेडी और हार्ट बलून



और ममा ने मुझे गिफ्ट दी पिंक ड्रेस और चोकलेट हार्ट ....!!


कुल मिला कर वेलेन टाइन डे बहुत अच्छा रहा, मुझे अपने गिफ्ट्स बहुत पसंद आए और ममा पापा को मेरा ....इसी बात पर कुछ मीठा हो जाए :D

यम यम यम

Tuesday, February 15, 2011

सिली बिली "ईवा"-----------लर्निंग न्यू थिंग्स


आज कल घर और स्कूल में काफी कुछ नया नया सिखने को मिल रहा है और इसी लर्निंग में सब के लिए कुछ मज़े की बातें भी निकल आई . स्कूल में इन दिनों सप्ताह के सात दिनों के नाम सिखाए जारहे है .अब अच्छी बात यह है कि मुझे सप्ताह के सात दिनों के नाम याद हो गए लेकिन मज़े की बात यह है कि जिस दिन हमें यह सात दिनों के नाम वाली पोयम सिखाई जाती है उस दिन ट्यूस डे होता है इसलिए पोयम के अंत में हम बोलते है 'टू डे इज ट्यूस डे', तो अब मुझे सात दिन के नाम याद होने के बावजूद हर दिन मेरे लिए ट्यूस डे है .......ममा चाहे कितना भी सिखाए लेकिन जो मीस सिंडी (टीचर ) कहे वही वेद वाक्य है .
ऐसे ही घर पर जब रोज़ रात को साड़े ग्यारह बजे पापा की वार्निग मिलती है ..........."चलो चलो साड़े ग्यारह बज गए सो जाओ, सुबह स्कूल जाना है न" तो बस यह समय अब मुझे रट गया है. अब कभी कोई भी किसी से या मुझसे समय पूछता है कि कितनी बजी है ??

मैं कहती हूँ साड़े ग्यारह ....फिर कोई कितना भी सुधारे हम मानने वाले नहीं है :D

गुड न्यूज़ यह है कि पापा कहते है मेरी घड़ी पुरे दिन में दो बार सही टाईम बताती है ...है न कमाल की बात !!
मगर ममा तो फिर भी मुझे सिली बिली "ईवा" ही कहती है अब बताइए भला मैं तो इतनी इंटेलिजेंट हूँ ममा को सिली क्यों लगती हूँ पता नहीं !!!

एक और ख़ास बात कहनी है आप सब से : आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का कमाल है, ममा अब ठीक है. हाँ मगर मेरी डॉक्टरी भी कमाल की है  :)

Friday, February 11, 2011

डॉक्टर सेट बना फेवरेट टॉय----------अनुष्का

आज बहुत दिनों बाद आप सब से बात हो पा रही है .........क्या करू पिछले कई दिनों से ममा की तबियत ठीक नहीं है इसी कारण उनके ब्लॉग पर उनका और मेरे ब्लॉग पर उनके माध्यम से मेरा आप सब से सम्पर्क कम हो गया है . इन दिनों काफी कुछ नया सिखा भी है मैंने, अब ममा जल्दी से ठीक हो तो आपको बताऊ ......
अभी तो कई दिनों से डॉक्टर और अस्पताल के चक्कर लग रहे है . जब भी मैं ममा का डॉक्टर चेकअप देखती हूँ . बहुत ध्यान से सब कुछ देखती हूँ फिर घर आकर मैं डॉक्टर बन जाती हूँ और ममा का इलाज करने लगती हूँ . आजकल यही मेरा फेवरेट गेम हो गया है . पापा ने मुझे एक बहुत अच्छा सा डॉक्टर सेट भी लाकर दिया है .वैसे तो ममा भी यही कहती है कि मैं उनकी सबसे अच्छी डॉक्टर हूँ ....मेरे इलाज करने से उनके सारे दर्द गायब हो जाते है तो बस मैं अब जल्दी से उन्हें ठीक कर दूँ फिर आपको ढ़ेर सारी बातें बताऊँगी .........!!