मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Friday, September 10, 2010

जब में इस दुनिया में आई ........अनुष्का

मेरे जन्म के समय मेरे स्वागत के लिए मेरे दादा(श्री केदार जोशी ) दादी (श्रीमती निशा जोशी ) इण्डिया से मम्मा पापा के पास न्यू जर्सी आए थे लेकिन सबसे खुबसूरत स्मृति वो है जब मेरे आने के पहले मेरे स्वागत और सकुशल आगमन के लिए मम्मी पापा के सारे फ्रेंड्स ने मिलकर सरप्राइस बेबी शावर (गोद भराई) मम्मा के लिए अरेंज किया ....मैंने उन सभी के प्यार और आशीर्वाद को महसूस किया ...बहुत अच्छा लगा ।
अप्रेल का महिना (स्प्रिंग ) चारो और पेड़ फूलों से लदे थे । डॉक्टर ने मेरे आने का दिन २० अप्रेल तय किया था लेकिन तब मेरा मन नहीं किया मम्मा से अलग होने का । २५ अप्रेल के दिन सुबह की ७:०० बजे दादा दादी और पापा, मम्मी को सेंट पीटर्स यूनिवर्सिटी हास्पिटल लेकर गए तब मम्मी थोड़ा नर्वस थी इसीलिए मैं भी डर गई सारा दिन मेरा रास्ता देखने के बाद रात की १२:४० पर डाक्टर रश्मि आचार्य ने सी सेक्शन के द्वारा मुझे इस रंगबी रंगी दुनिया में लाकर मेरे मम्मी पापा से मिलाया । पापा मम्मी और दादा दादी की ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा ...उस समय मेरा वज़न ६ पौंड ४ ओंसेस था ।


५ दिन हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्सेस ने भी मुझे बहुत प्यार दिया ....उसके बाद पापा मम्मी और दादा दादी मुझे मेरे घर लेकर गए जहाँ दादी ने मुझे तिलक और आरती कर मेरा अभिनन्दन किया और ढेर सरे फूल मुझपर बरसाए ...इसीलिए मुझे याद रहता है मेरे बर्थ डे के पहले चारो और पेड़ों पर बहुत फूल आजाते है । मम्मी पापा के फ्रेंड्स भी तब हमारे साथ मौजूद थे ।


अपने घर आकर मुझे काफी रिलेक्स मिला..... सब लोग बहुत खुश थे और मैं भी :)

12 comments:

Arvind Mishra said...

तुम हो एक नन्ही परी ...आशीष अनुष्का !

अजित गुप्ता का कोना said...

अनुष्‍का को ढेर सारा प्‍यार।

Chinmayee said...

hello Anuska...

Sadhana Vaid said...

तुम्हारी तस्वीरें बहुत प्यारी हैं ! मम्मी पापा, दादा दादी और डॉक्टर आंटी के साथ तुम नन्हें से खूबसूरत फूल सी लग रही हो ! सदा ऐसे की खिलखिलाती और खिलती रहो यही शुभकामना है !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

अनुष्का को बहुत-बहुत प्यार!
--
पूरे परिवार को बधाई!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

इस रंग बिरंगी दुनिया में आने कि खूबसूरत दास्तान ...बहुत प्यारी प्यारी पिक्चर्स हैं ...
नन्ही परी अनुष्का को बहुत स प्यार और शुभकामनायें

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

Ghar se bahar hone ke karan beti anushka ke blog par nahi aa paya.

Dher sara pyar aur ashish.

पूनम श्रीवास्तव said...

itni pyari si bitiya ki is duniya me aane ki pyari si dastaan ne man ko aanandit kar diya.
bhola bhala chehara hai par aankhen teri badi badi
thodi pyari si shararat chehare pe
papa ,mamma tujhe pyar se dekhen, ghadi-ghadi.
poonam aunty

स्वप्न मञ्जूषा said...

bahut pyari pari...
rani ki pari...aur blog jagat ki 'MAHAPARI'
khush raho..:)

संजय भास्‍कर said...

MAMA ki Taraf se
अनुष्का को बहुत-बहुत प्यार!
पूरे परिवार को बधाई!

Swarajya karun said...

बहुत ही प्यारा प्रस्तुतिकरण . बेटी अनुष्का को बहुत-बहुत
आशीष. तुम जियो हज़ारों साल .जीवन हो खुशहाल .

Patali-The-Village said...

अनुष्‍का को ढेर सारा प्‍यार।