मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Tuesday, November 2, 2010

कास्ट्यूम परेड और डॉग परेड ------------------अनुष्का

किड्स कास्ट्यूम परेड 

कल शिखा मौसी ने अपने कमेन्ट में बताया था की हेलोवीन परेड भी बहुत अच्छी होती है . ममा भी बताती है न्यू यार्क और लॉस एंजेलिस दोनों ही जगह हेलोवीन की बड़ी धूम होती है . पापा ने लॉन्ग बिच सिटी में होने वाली कास्ट्यूम परेड में मेरा रजिस्ट्रेशन करा ही रखा था सो हम वही गए . उसमे पहले किड्स परेड थी बाद में बड़ो की और सबसे मज़ेदार और मनोरंजक पार्ट था डॉग परेड !! जी हाँ कुत्तों की परेड .
परेड में भाग लेने वाले सभी लोग इतनी रंगबी रंगी अलग अलग तरह की पोशाखें पहन कर आए थे ...कुछ कुछ ने तो कोई थीम ले रखी थी . पूरा ग्रुप उसी थीम पर कपड़े पहनता, वैसा ही म्युज़िक होता और वो लोग वैसा ही परफोर्मेंस भी देते ....
जब परेड शुरू हुई तो मैं ममा का हाथ पकड़ कर चल रही थी मैं अभी छोटी हूँ न ...अकेले इतनी भीड़ में गिर सकती थी . जैसा ममा ने सिखाया था मैंने सबको वैसे ही ग्रीट किया ...
मैं परेड में सबको अपनी जादुई छड़ी हिला कर ग्रीट कर रही हूँ ....

सभी दर्शकों ने बहुत जोर की तालियों से हम बच्चों का उत्साह बड़ाया .....मुझे भी अपनी ड्रेस पर बहुत कोम्प्लिमेंट मिले . सबसे विशेष बात यह थी कि इस परेड में भारत या भारतीय मूल की मैं अकेली पार्टिसिपेंट थी . निर्णायक समिति के बहुत सारे लोगों में से एक अंकल ने आकर मुझे बहुत प्यार किया और बताया की वो १८ बार भारत की यात्रा कर चुके है . उन्होंने भारत के लोगों के अपनेपन और यहाँ की संस्कृति की बहुत तारीफ की ........ममा को यह सुन कर बहुत ख़ुशी भी हुई और गर्व भी .
बाद में मैंने ममा के साथ डॉग परेड बहुत एन्जॉय की कुछ लोगों ने आकर मेरे साथ फोटों भी खिचवाई ...
मेरा ध्यान तो प्यारे प्यारे पपीस पर ही है !!

मैं वहाँ मीस सदर्न केलिफोर्निया और मीस लॉन्ग बिच ०९ , १० से भी मिली ...
जब किड्स परेड के विजेताओं की घोषणा हुई तो मैंने ममा से कहाँ की मुझे प्राईज़ क्यों नहीं मिला ...ममा ने बताया विजेताओं के कास्ट्यूम क्रिएटिव तो है ही उन्होंने बहुत अच्छे से परफोर्म भी किया ....पर वो तो बड़े है न !!
तीनो विजेता ....इन में एक और भी है फर्स्ट विनर लेकिन इस वक्त वो गायब थे :)

ममा पापा कहने लगे प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत बड़ी और अच्छी बात है विजेता तो कोई न कोई होगा ही. मैं बड़ी हो जाऊँगी और भी अच्छा करुँगी तो मैं भी रहूंगी वीनर....पार्टिसिपेशन इस द फर्स्ट स्टेप ऑफ़ विक्ट्री
चलो पहली सिड़ी तो चड़ी :)
सुबह से शाम तक हेलोवीन सेलिब्रेशन चला गेम, परेड, केंडी वितरण, डांस इत्यादि . हम लोग भी शाम तक त्यौहार के मज़े लेकर रात को घर आए .
आप भी देखिये डॉग परेड के मज़ेदार दृश्य ...
 
 

( हर तस्वीर पर क्लिक कर के बड़ा किया जा सकता ....दृश्य कि वास्तविकता और खूबसूरती बढ़ जाएगी !!)

12 comments:

shikha varshney said...

अरे वाह तो तुमने परेड ही नहीं देखी उसमें हिस्सा भी लिया ..बहुत बढ़िया.और तुम्हारी मम्मा ने बिलकुल ठीक कहा भाग लेना ज्यादा जरुरी है जीतना नहीं..

Udan Tashtari said...

बहुत खुशी हुई देखकर...बिटिया रानी ने तो हिस्सा भी ले लिया इस परेड में. वेरी गुड.

Chaitanyaa Sharma said...

अरे वाह मजेदार परेड...... अच्छा लगा देखकर....

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

अनुष्का, आप वो सब दिखा रही हैं, जो हमारे लिए सपने जैसा है...कमाल है...
बहुत अच्छी लग रही हो.

Harsh Rastogi said...

good photos

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

अरे वाह ...परेड में शामिल थीं ..बहुत प्यारी लग रही हो ...
सारे चित्र बड़े करके देखे ...डॉग परेड भी बहुत अच्छी लगी ..सुन्दर घरों में बैठे डॉग बहुत अच्छे लगे ..वैसे भी मुझे बहुत अच्छे लगते हैं डॉग :):)

Yashwant R. B. Mathur said...

बेटू जी आप तो बहुत ही प्यारी लग रही हैं परेड में :)
और वो उन अंकल की बात सुनकर तो और भी अच्छा लगा जो १८ बार भारत आ चुके हैं.
मम्मा ने आप से बिलकुल सही कहा-"पार्टिसिपेशन इस द फर्स्ट स्टेप ऑफ़ विक्ट्री"
..तो टेंशन नहीं लेने का...अगली बार आप को भी प्राइज़ मिलेगा.:)

दीपावली की शुभकामनाएँ तुम को और मम्मी-पापा व सब को.

God Bless!

माधव( Madhav) said...

बहुत अच्छा लगा ये पोस्ट. सभी तसवीरें बड़ी करके देखा मैंने बहुत खूबसूरत है .भारत मूल की अकेली उम्मीदवार ने परेड में शामिल होकर हम भारत वंशियों का सर उचा किया है .और विनर आ होने पर कोई बात नहीं , हामरे लिए आप ही विनर हो

ताऊ रामपुरिया said...

इत्ती छोटी सी अनुष्का ने परेड में भाग लेकर तो कमाल कर दिया. और कित्ती सुंदर भी तो लग रही है ये परी. बहुत प्यार.

रामराम.

संजय भास्‍कर said...

........अरे वाह वेरी गुड.

संजय भास्‍कर said...

बहुत खूबसूरत.... अनुष्का कमाल कर दिया
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं ...

Unknown said...

पार्टिसिपेशन इस द फर्स्ट स्टेप ऑफ़ विक्ट्री.
bahut sunder parade.बिटिया रानी ko bahut bahut pyar.