मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Wednesday, February 16, 2011

मुझे भी मिला वेलेनटाइन गिफ्ट

वेलेन टाइन डे पर स्कूल में तो टीचर ने हमें बहुत अच्छे अच्छे गाने सुनाए और सिखाए भी . मीस सिंडी बता रही थी कि वेलेन टाइन डे पर हम अपने बेस्ट फ्रेंड को हार्ट गिफ्ट देते है हग्स भी देते है :)
हम सभी बच्चों ने अपने अपने ममा पापा के लिए हेंगिंग हर्ट्स बनाए . मैंने भी ममा के लिए छोटा और पापा के लिए बड़ा पिंक हार्ट बनाया .....पिंक इसलिए क्योकि यह मेरा मन पसंद रंग है . अब मुझे ममा पापा ने जो गिफ्ट दिया वो मैं आपको बताती हूँ ....

पापा ने गिफ्ट में दिया एक प्यारा सा पिंक टेडी और हार्ट बलून



और ममा ने मुझे गिफ्ट दी पिंक ड्रेस और चोकलेट हार्ट ....!!


कुल मिला कर वेलेन टाइन डे बहुत अच्छा रहा, मुझे अपने गिफ्ट्स बहुत पसंद आए और ममा पापा को मेरा ....इसी बात पर कुछ मीठा हो जाए :D

यम यम यम

11 comments:

Yashwant R. B. Mathur said...

अनु!मज़ा आ गया तुम्हें और तुम्हारे प्यारे से गिफ्ट्स देख कर.पिंक टेडी और पिंक ड्रेस में तुम भी बहुत अच्छी लग रही हो.

ऐसे ही हँसती मुस्कुराती रहो.:)

With Love-

अनुष्का 'ईवा' said...

थैंक यू , यश भैया :)

vijai Rajbali Mathur said...

बहुत अच्छा लगा तुम्हारे गिफ्ट्स देख कर .इसी प्रकार गिफ्ट्स तुम्हें मिलते रहें..

संजय भास्‍कर said...

तुम्हारे गिफ्ट्स देख कर अच्छा लगा

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर उपहार जी,भाई हमे तो वो मिक्की माऊस बहुत पसंद पसंद आया जी ,वेसा ही मेरे बेटे के पास भी हे ना, ओर जब वो छोटा था ना उसी के नाक को चबाता था

रावेंद्रकुमार रवि said...

उपहार और उपहार पानेवाली,
दोनों ही बहुत सुंदर हैं!

ताऊ रामपुरिया said...

वोव मजा आगया तुम्हारे गिफ़्ट देखकर, और आज इस ड्रेस और गिफ़्ट के साथ बहुत प्यारी लग रही हो, जरा काजल की टिकी लगवा लेना आज.

रामराम.

Akshitaa (Pakhi) said...

वाह, ढेर सारे प्यारे-प्यार गिफ्ट्स..बधाई.

______________________________
'पाखी की दुनिया' : इण्डिया के पहले 'सी-प्लेन' से पाखी की यात्रा !

रावेंद्रकुमार रवि said...

सरस चर्चा तैयार करते-करते
एक और विचार मन में आया -

ये सब उपहार अनुष्का को मिले हैं
या इन सारे उपहारों को मिला है
एक बहुत सुंदर उपहार!

Anonymous said...

रवि सर वाला प्रश्न मेरा भी है :)

ये सब उपहार अनुष्का को मिले हैं
या इन सारे उपहारों को मिला है
एक बहुत सुंदर उपहार!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

वाह!
बहुत सुन्दर गिफ्ट मिला है!
आपकी पोस्ट की चर्चा तो बाल चर्चा मंच पर भी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2011/02/34.html