मेरा बचपन मेरी मम्मा की नज़र से...

Wednesday, January 5, 2011

नए साल का नया कैलेंडर

नया साल आते ही पहला काम जो हम करते है वो है, पुराने साल का कैलेंडर हटा कर नए साल का कैलेंडर लगाना ...सब लोग अपनी पसंद के सुन्दर सुन्दर कैलेंडर लाते है ....इस साल मेरी टीचर की मदद से मैंने ममा का यह काम बहुत आसान कर दिया है .न्यू इयर पर उनको गिफ्ट में दिया नया कैलेंडर . जी हाँ, मैंने बनाया स्कूल में टीचर की मदद से . हालांकि काफी मेहनत उन्होंने की है लेकिन ममा तो यह गिफ्ट देख कर बहुत बहुत खुश हुई . तो यह है हमारा नए साल का नया कैलेंडर :


9 comments:

संजय कुमार चौरसिया said...

bahut achchha gift naye saal ka

माधव( Madhav) said...

very nice
send a copy to me

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत ही बढ़िया कैलेंडर बनाया है भई.:)

Keep Smile:)

God Bless!

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर

संजय भास्‍कर said...

HI ANUSKA HOW R U
...............SO CUTE DEAR

संजय भास्‍कर said...

BEAUTIFUL BEAUTIFUL BEAUTIFUL BEAUTIFUL

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

हमें तो कैलेंडर की नन्ही माडल ही ज़्यादा अच्छी लगी :)

Pankhuri Times said...

अनुष्का दीदी आपका केलेण्डर सचमुच बहुत प्यारा है .जब मैं बडी हो जाऊँगी तो ऐसा ही केलेण्डर अपने लिये बनाऊँगी, आपके लिये भी.ओके....

Anonymous said...

बहुत सुन्दर बनाया है :)